बंगाल में परीक्षाओं को लेकर लोगों राय – ‘कोरोना के समय परीक्षा लेना उचित नहीं’

कोलकाता, 07 जून (हि.स.)। कोरोना संकट के बीच राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं को लेकर लोगों ने राय दी है कि कोरोना के समय परीक्षा लेना उचित नहीं होगा।दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने ईमेल के जरिए लोगों से राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के आयोजन कराने या न कराने पर राय मांगी थी। सोमवार को राज्य शिक्षा विभाग सूत्रों ने बताया है कि सोमवार दोपहर 2 बजे तक कम से कम 25 हजार लोगों ने शिक्षा विभाग को मेल कर अपनी राय दी है। इनमें से अधिकतर लोग परीक्षा नहीं कराने पक्ष में हैं। खासकर एक जगह से दूसरी जगह स्कूलों में जाकर परीक्षा देने पर लोग सहमति नहीं दिखे। 
उल्लेखनीय है कि परीक्षा आयोजित करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया है। अब आम लोगों की राय और विशेषज्ञों की राय के बाद अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी। छह सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी को भी लोगों की राय को पढ़ने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई महीने के अंत तक उच्च माध्यमिक और अगस्त महीने के मध्य तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित करने के संकेत दिए थे।