बंगाल : लाकडाउन में लाखों लोगों का रोजगार छिना, बेरोजगारी दर में बेतहाशा वृद्धि

लॉकडाउन के समय करीब 12 लाख लोग दूसरे राज्यों से बंगाल लौटे थे। इस बार भी जब लॉकडाउन हुआ है तो बड़े पैमाने पर बंगाल के लोग लौट रहे हैं और दूसरे राज्यों में काम की तलाश में भी जा रहे हैं। पैन इंडिया बेस्ड जॉब कंसल्टेंट कंपनी की ओर से बताया गया कि इस बार लॉकडाउन में पिछले साल जैसी स्थिति नहीं है। पिछले वर्ष बिल्कुल ओपनिंग ही नहीं थी जबकि इस बार ओपनिंग आ रही है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के मार्केट में कुछ कम ओपनिंग है, लेकिन बंगलुरू, दिल्ली, मुंबई में ठीक-ठाक ओपनिंग आ रही है।  
भाजपा ने ममता को ठहराया जिम्मेदार इधर इस बेरोजगारी के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि जबसे ममता बनर्जी शासन में आई हैं उसके बाद से बंगाल में उद्योग धंधे बंद हो गए हैं और नए निवेश भी नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो छोटे-मोटे कारोबारी यहां उद्योग आदि स्थापित करते हैं उनसे ममता बनर्जी के गुर्गे कटमनी मांगते हैं जिसके कारण लोग यहां रोजगार सृजन से कतरा रहे हैं। इसलिए जब से ममता शासन में हैं तब से लगातार यहां बेरोजगारी दर बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *