भुवनेश्वर, 03 जून (हि.स)। राज्य में पिछले 24 घंटों में 8 हजार, 839 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख, 90 हजार 970 हो गई है। अभी तक राज्य में 7 लाख, 2 हजार, 621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 85 हजार, 423 है।
राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग के मुताबिक, नये मामलों में से 4 हजार 948 संगरोध से हैं, जबकि 3 हजार, 891 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 1102 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य के अनुगुल जिले जिले से 414 तथा बालेश्वर जिले से 395 संक्रमित मिले हैं । बरगढ़ जिले से 193, भद्रक से 419, बलांगीर से 89, बौद्ध से 179 और कटक जिले से 769 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसी तरह देवगड़ जिले से 84, ढेंकानाल से 510, गजपति से 52 , गंजाम से 196 , जगतसिंहपुर से 317 और जाजपुर जिले से 493 कोरोना संक्रमितों के मिलने की खबर है। राज्य के झारसुगुडा जिले में 121,कालाहांडी में 145,कंधमाल 58, केन्द्रापडा 302 और केन्दुझर जिले में 188 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। उधर, कोरापुट जिले से 99, मालकानगिरि से 85, मयुरभंज से 583 , नवरंगपुर से 129 और नयागढ़ जिले से 246 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के नूआपडा जिले से 34 संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि पुरी जिले से 438, रायगड़ा से 216, संबलपुर जिले से 194 और सोनपुर से 118 संक्रमितों की पहचान हुई है। सुंदरगढ़ जिले से 338 नये मामले सामने आये हैं और स्टेट पूल में 200 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।