दो देशी बंदूक व दो किलो आईईडी सहित अन्य सामग्री बरामद
दंतेवाड़ा, 31 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी के जवानों ने सोमवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दो लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान माैके से महिला नक्सली का शव, दो देशी बंदूक, दो आईईडी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान सोमवार सुबह 6.30 बजे गुमलनार के पास जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। उसकी पहचान भैरमगढ़ के पैलवाया निवासी वायको पेक्को (24) के रूप में हुई है। वह नक्सली संगठन पीएलजीए प्लाटून नंबर 16 की सदस्य थी और उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान माैके से महिला नक्सली का शव, दो देशी बंदूक, दो आईईडी, काली वर्दी, जूते और दवा सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।
2021-05-31