कोरोनाकाल में मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपने साथ-साथ अपने पूरे स्टाफ को भी लगा रखा है। सोनू को लगातार मदद के लिए फोन आते रहते हैं। इसी को लेकर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका दूध वाला गुड्डू उन्हें अपनी समस्या बता रहा है।
सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दूध वाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। वह अब और दवाब नहीं झेल सकता। हर कोई जो यह जानना चाहता है कि मैं यह कैसे करता हूं, वह आए और मेरे साथ एक दिन रह कर देखे।
वीडियो में सोनू गुड्डू से पूछ रहे हैं कि ‘मैंने तुम्हें नंबर दिया हुआ है तू लोगों की बात सुनता है की नहीं। इस पर गुड्डू जवाब देता है, कभी भी फोन आ जाता है। सुबह छह बजे फोन आता है कभी एक बजे तो कभी चार बजे। इतना परेशान हो गया हूं कि कहने वाली बात नहीं।’ सोनू सूद कहते हैं कि, ‘मेरे को भी फोन आते हैं लोगों के, मैं भी तो सुनता हूं, तुझे क्या परेशानी है। गुड्डू जवाब देता है कि हमारे पास इतनी कैपेसिटी नहीं है, हम इतना नहीं झेल पाते है।’ इसी वीडियो के दौरान भी गुड्डू के पास एक फोन आ जाता है।
सोनू सूद द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। यहां तक कि लोग अब मदद के लिए उनके घर भी पहुंचने लगे हैं। वह घर से बाहर आकर सभी की परेशानियां सुनते हैं और उनका हल करने का भरोसा देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम