नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी पूरी मजबूती दिखाई और बढ़त के साथ सप्ताह के कारोबार का अंत किया। इसके पहले पिछले सप्ताह भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स ने 307.66 अंक की तेजी के साथ 51,422.88 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म किया, वहीं निफ्टी ने आज के कारोबार में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। ट्रेडिंग खत्म होने के समय निफ्टी 97.80 अंक की तेजी के साथ 15,435.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ आज शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 266.05 अंक की तेजी के साथ 51,381.27 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि बिकवाली के दबाव में शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स गिर कर 51,298.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेजड़िये हावी हो गए और सेंसेक्स ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली।
दिन के कारोबार के दौरान तेज खरीदारी के बीच बिकवाली का दौर भी चलता रहा। इसके कारण सेंसेक्स कभी ऊपर, तो कभी नीचे की चाल चलता रहा। बाजार में ओवरऑल तेजी का रुख बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 414.10 अंक की तेजी के साथ दिन के उच्चतम 51,529.32 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। अंत में इंट्रा-डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स में कुछ गिरावट आई, जिससे सेंसेक्स 307.66 अंक की मजबूती के साथ 51,422.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 83.35 अंक की तेजी के साथ 15,421.20 अंक के स्तर पर अपना आज का कारोबार शुरू किया। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी ने भी एक बार गोता लगाया और गिर कर 15,394.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद तेजड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण निफ्टी ने भी ऊपर उठने की राह पकड़ ली।
कारोबार के दौरान आज निफ्टी ने 131.8 अंक की तेजी के साथ 15,469.65 के स्तर पर पहुंच कर नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि निफ्टी की ये बढ़त अंत तक बरकरार नहीं रह सकी। कारोबार के अंत में निफ्टी ने 97.80 अंक की तेजी के साथ 15,435.65 अंक के स्तर पर आज की ट्रेडिंग का अंत किया।
आज के कारोबार में शेयर बाजार को पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल इंडेक्स और एनर्जी इंडेक्स का भरपूर सपोर्ट मिला। करोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 6 फीसदी से अधिक की मजबूती आई। वहीं सन फार्मा के शेयर 4.25 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स ने आज 1.4 1 फीसदी की तेजी दिखाई, वहीं निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.18 फीसदी की कमजोरी दिखाई दी।
निफ्टी के 12 सेक्टोरियल इंडेक्स में से नौ इंडेक्स आज तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं तीन इंडेक्स में आज गिरावट का रुख बना रहा। आज निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.15 फीसदी, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.30 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.01 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.41 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 3.29 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.08 फीसदी और कोल इंडिया 1.63 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल होने में सफल रहे। वहीं दिग्गजों के बीच सन फार्मा 4.25 फीसदी, बजाज फिन सर्व 1.48 फीसदी, श्री सीमेंट 1.46 फीसदी, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.41 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.41 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
शेयर बाजार के जानकारों का दावा है कि इस हफ्ते जिस तरह से बाजार ने अपनी चाल दिखाई है, उसके हिसाब से आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार के नई ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान लगाया जा सकता है। इस हफ्ते निफ्टी हर दिन बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स ने सिर्फ एक दिन महज 14.37 अंक की कमजोरी के साथ लाल निशान में अपने दिन के कारोबार का अंत किया। शेष चारों दिन सेंसेक्स बढ़त हासिल करके हरे निशान में ही बंद हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी की इस चाल से शेयर बाजार में आगे भी मजबूती बने रहने का संकेत मिलता है। जानकारों का कहना है कि जून और जुलाई के महीने में कोरोना के मामलों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। इस संभावना से भी बाजार को सपोर्ट मिला है और उसके तेज बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले एक-दो सप्ताह में निफ्टी 15,600 से लेकर 15,800 तक के दायरे में भी पहुंच सकता है।
जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह बाजार की नजर फार्मा, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों पर टिकी रहेगी। अगले सप्ताह अरविंदो फार्मा, डिवीज लैब, मुथुट फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, धनलक्ष्मी बैंक के नतीजे आने वाले हैं। इनके नतीजों का भी शेयर बाजार की चाल पर काफी असर पड़ेगा।
आज एशियाई बाजार में भी चीन को छोड़कर सभी जगह बढ़त की स्थिति बनी रही। जापान का निक्केई इंडेक्स 2.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, तो कोरिया के कोस्पी इंडेक्स ने 0.73 फीसदी की उछाल दर्ज की, वहीं हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स के दबाव में 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त ही हासिल कर सका। एशिया स्टॉक एक्सचेंजों में चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
2021-05-28