माली के अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रिहा

बमाको, 27 मई (हि.स.)। माली की सेना की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि अंतरिम राष्ट्रपति बाह नदाव और प्रधान मंत्री मोक्टार ओआने को रिहा कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मांग पर उन्हें रिहा किया गया है। उन्हें सोमवार रात को काती सैन्य मुख्यालय ले जाया गया था।

माली के राष्ट्रपति बाह नदाव और प्रधानमंत्री मोक्टर ओउने के परिवार के सदस्यों ने उनकी रिहाई की पुष्टि की है। दोनों राजधानी स्थित घरों में लौट आए हैं। दरअसल मंगलवार को दोनों से उनके अधिकार छीन लिये गए थे। दोनों नेताओं ने पिछले साल सितम्बर में शपथ ली थी। तब सत्तारूढ़ सैन्य शासक अंतरराष्ट्रीय दबाव में असैन्य सरकार को सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि माली में अंतरिम सरकार ने 14 मई को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अंतरिम राष्ट्रपति, बीए नदौ ने प्रधानमंत्री मोक्टर औअने को नयी सरकार गठित करने का निर्देश दिया था। दस्तावेज के अनुसार सेना रक्षा, सुरक्षा, क्षेत्रीय प्रशासन और राष्ट्रीय संधि मंत्रालयों का नेतृत्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *