नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण की तैयारियों की खबरों के बीच इस कंपनी का शेयर गुरुवार को 488 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4 फीसदी उछलकर 488 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
गौरतलब है कि सरकार बीपीसीएल का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है। कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 11 हजार,940.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 2 हजार,777.62 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक दिन पहले 12 हजार ,851 करोड़ रुपये के लाभांश का एलान किया, जिसमें आधा से ज्यादा राशि सरकार को जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीपीसीएल का शेयर एक महीने में 15 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 5.5 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति इक्विटी 58 रुपये अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसमें 10 रुपये के शेयर पर एक बारगी 35 रुपये का विशेष लाभांश शामिल है। इस तरह कुल लाभांश 12 हजार,581.66 करोड़ रुपये बैठता है, जिसमें 7 हजार,592.38 करोड़ रुपये का विशेष लाभांश शामिल है। केंद्र सरकार को इस लाभांश में से 6 हजार,665.76 करोड़ रुपये के साथ लाभांश वितरण कर भी मिलेंगे।