लड़खड़ाने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 97.7 अंक की लगाई छलांग

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। मंदड़ियों और तेजड़ियों के बीच की शुरुआती उठापटक के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन मामूली तेजी वाला दिन ही साबित हुआ। शेयर बाजार में आज वायदा की एक्सपायरी का दिन था। इसके बावजूद बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। आज बीएसई का सेंसेक्स 97.70 अंक की तेजी के साथ 51,115.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वही एनएसई का निफ्टी 36.40 अंक की मजबूती के साथ 15337.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 
आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 111.28 अंक की तेजी के साथ 51,128.80 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन शुरुआती मिनट में ही बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए। जिसके कारण बिकवाली के दबाव में 5 मिनट से भी कम समय में सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशाने पहुंच गया। 
हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हुआ, जिसके बल पर सेंसेक्स 265.38 अंक की उछाल के साथ 51,282.90 अंक तक के स्तर पर पहुंचने में सफल हो गया। पूरे दिन शेयर बाजार में खरीद और बिक्री का दौर चलता रहा, जिसमें पलड़ा तेजड़ियों का ही भारी रहा। जिसके कारण सेंसेक्स 97.70 अंक की मजबूती के साथ 51,115.22 अंत के स्तर पर बंद हुआ। 
इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 22.5 अंक की तेजी के साथ 15,323.95 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दबाव में निफ़्टी लाल निशान में 15,272.50 अंक तक भी गिरा। लेकिन जब खरीदारी का दौर शुरू हुआ तो निफ्टी ने 83.10 अंक की तेजी के साथ 15,384.55 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता भी हासिल की। अंत में निफ्टी ने 36.40 अंक की तेजी के साथ 15,337.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। 
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बड़े पैमाने पर लिवाली हुई। इसकी वजह से निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.54 फीसदी मजबूत हो गया, वही स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 1.01 फीसदी की तेजी बनी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *