दिवंगत अभिनेता व निर्माता-निर्देशक राजीव कपूर की फिल्म ‘प्रेमग्रंथ’ ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। बतौर निर्देशक यह फिल्म राजीव कपूर की पहली फिल्म थी। साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर लीड रोल में थे। इनके अलावा फिल्म में शम्मी कपूर, अनुपम खेर, रीमा लागू, ओम पूरी आदि भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर इसकी यादों को ताजा करते हुए माधुरी दीक्षित ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा- ‘एक अच्छी फिल्म जो कि आज के समय पर आधारित है। प्रेम ग्रंथ के 25 साल’।

माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में फिल्म की पूरी टीम और टेक्निकल स्टाफ भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर में राजीव कपूर, माधुरी दीक्षित, सरोज खान के अलावा बाकी टीम नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में माधुरी दीक्षित कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनके साथ एक्टर रणधीर कपूर बैठे दिख रहे हैं। राजीव कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रणधीर कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म ने समाज पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।