मुनमुन दत्ता के बाद युविका चौधरी ने किया जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल, हो रही गिरफ्तारी की मांग

हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी यानी कि मुनमुन दत्ता  के उस वीडियो पर खासा बवाल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई और उनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हुए। वहीं अब कुछ इसी तरह की मुसीबत में फंसी नजर आ रही हैं अभिनेत्री युविका चौधरी। दरअसल हाल ही में युविका चौधरी  ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था । इस वीडियो में युविका के पति प्रिंस नरूला हेयरकट करवा रहे  हैं। तभी युविका वहां फोन लेकर आती हैं और वीडियो बनाने लग जाती हैं। इसी दौरान युविका कहती हैं, जब भी मैं व्लोग बनाती हूं तो मैं …की तरह ही खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना वक्त मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं।’ इस दौरान युविका ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। युविका के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर युविका को जमकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा हैं। युविका के खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट युविका चौधरी  ट्रेंड कर रहा है। लोग ट्वीट कर युविका के इस वीडियो पर माफी के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं। इस मामले ने अब इतना टूल पकड़ लिया है कि युविका चौधरी अब खुद आगे आ कर अपने उस वीडियो के लिए फैंस से माफ़ी मांगी है। युविका ने ट्वीट कर लिखा-”सभी को नमस्ते, मैंने अपने आखिरी वीडियो लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था। मुझे उसका सही मतलब नहीं पता था। मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। मैं किसी को हार्ट करने वाला काम नहीं कर सकती। मैं हर एक शख्स से माफी मांगती हूं। मुझे आशा है कि आप सब मेरी बात को समझेंगे। सभी को प्यार।’

युविका चौधरी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन चुकी है। वह टेलीविजन जगत के कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं, जिसमें ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘अम्मा’ शामिल हैं। युविका ‘नच बलिए 9’ में भी नजर आई थीं और एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा भी रही थीं। इसके अलावा युविका चौधरी ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में डॉली अरोड़ा का रोल निभाया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *