ओडिशा में 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 25 मई  (हि.स.)।  ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ कर 2 हजार, 549 हो गई  है । राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण  विभाग की जानकारी के अनुसार  खोर्धा जिले में सर्वाधिक 7 लोगों की मौत हुई है । अनुगुल, झारसुगुडा व कलाहांडी जिले में 4-4 संक्रमितों की मौत हो गई है । इस बीच सुन्दरगड व सुवर्णपुर जिले से 3-3 तथा केन्दुझर व गंजाम जिले से 2-2 संक्रमितों की मौत हुई । अन्य जिलों देवगढ, जाजपुर, कंधमाल व कोरापुट जिले से 1-1 संक्रमित की मौत की सूचना है।