ओडिशा में कोरोना के 11 हजार 108 नये मामले

भुवनेश्वर, 22  मई (हि.स.)। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार, 108  नये मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख, 79 हजार, 530  हो गई है। अभी तक राज्य में  5 लाख,67 हजार, 382 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ,जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख, 09 हजार, 639  है।

 राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने बताया है कि  इन  11 हजार, 108  नये मामलों में से 6 हजार, 219  संगरोध से हैं, जबकि 4 हजार, 889  स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। संक्रमित पाये गये  नये लोग कुल 30  जिलों से हैं। इनमें  खोर्धा  जिले में सर्वाधिक 1451 कोरोना  संक्रमित पाये गये हैं।