हैदराबाद, 21 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के किसान माेर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीधर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खाद की दरें बढ़ने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए डीएपी खाद के दाम नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने खाद की सब्सिडी को 5 सौ रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये करने पर सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए केन्द्र सरकार को किसान हितैषी बताया।शुक्रवार काे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रीधर ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना के संकट के बावजूद प्रधानमंत्री ने किसानों पर भार न डालते हुए खाद पर 140 प्रतिशत रियायत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डीएपी खाद की दर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,400 रुपये तक बढ़ी हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने पूर्व में दी जा रही पांच सौ रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 1,200 कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को पुरानी दर पर ही यानि 1,200 रुपये प्रति बैग खाद उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये जा चुके हैं। किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी कई योजनाओं के माध्यम से अन्नदाताओं को शक्तिशाली बनाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। श्रीधर रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य के सभी किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
2021-05-21