दूसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार, दो दिन में सेंसेक्स 628 अंक टूटा

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन चौतरफा बिकवाली का दौर बना रहा। इसके कारण बाजार में दिनभर बिकवाल हावी रहे। दिनभर की बिकवाली के कारण सेंसेक्स 337.78 अंक का गोता लगाकर 49,564.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 124.10 अंक गिरकर 14,906.05 अंक के स्तर पर अपना आज का कारोबार खत्म किया। 
शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज सुबह कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई। सेंसेक्स ने 68.88 अंक की उछाल के साथ 49,971.52 अंक के स्तर से आज का काम शुरू किया। ट्रेडिंग शुरू होते ही कुछ देर के लिए शेयर बाजार में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया। कुछ ही मिनट में सेंसेक्स 196.53 अंक की तेजी के साथ 50,099.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए। 
मंदड़ियों की बिकवाली के दबाव से बाजार आज दिनभर उबर नहीं पाया। आज का कारोबार खत्म होने के कुछ समय पहले सेंसेक्स 405.86 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 49,496.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन अंत में इसमें मामूली सुधार आया और सेंसेक्स 337.78 अंक की कमजोरी के साथ 0.68 फीसदी नीचे गिर कर 49,564.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज के टॉप लेवल 50,099.17 अंक पर पहुंचने के बाद आज के लो लेवल तक पहुंचने के लिए करीब 600.39 अंक का गोता लगाया। 
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी 12.45 अंक की मामूली तेजी के साथ 15,042.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 20 मिनट में ही निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर 15,069.80 तक पहुंच गया, लेकिन ये शुरुआती बढ़त बिकवाली के दबाव में लगातार टूटती गई और बाजार बंद होने के आधा घंटा पहले निफ्टी 145.25 अंक गिरकर आज के न्यूनतम स्तर 14,884.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनटों में इसमें मामूली सुधार हुआ, जिसके कारण निफ्टी 124.10 अंक की कमजोरी के साथ 14,906.05 अंत के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। 
इस हफ्ते के शुरुआती 2 दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए लगातार तेजी वाले रहे। वहीं अगले 2 दिन के दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट का रुख बना। पहले 2 दिन के दौरान तेज लिवाली के बल पर सेंसेक्स ने कुल 1,460.78 अंक की और निफ्टी ने 430.30 अंक की तेजी दिखाई। वहीं अगले 2 दिन यानी कल और आज के कारोबार के दौरान बाजार में आई गिरावट के कारण सेंसेक्स कुल 628.47 अंक और निफ्टी 202.05 अंक नीचे लुढ़क गए। 
आज के कारोबार में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बीपीसीएल, बॉश, रामको सीमेंट, एसीसी, अशोक लीलैंड, एमआरएफ, कमिंस इंडिया, कोलगेट, बीईएल, पीएफसी और पामोलिव में तेजी का रुझान रहा। वहीं ओएनजीसी, जिंदल स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, पेट्रोनेट एलएनजी, आईजीएल, कोटक बैंक, ब्रिटानिया और आईजीएल पर लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। 
सेक्टोरियल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में आई, जो 3.11 फीसदी लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.04 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.93 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.79 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.62 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.34 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.27 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं शेयर बाजार को आज सिर्फ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने 1.02 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 0.3 6 फीसदी की तेजी दिखा कर कुछ सपोर्ट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *