नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.51 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 99.14 रुपये, 94.54 रुपये और 92.92 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 90.71 रुपये, 88.34 रुपये और 86.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है। इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इस महीने अभी तक पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।