शेयर बाजार में कमजोरी का रुख, सेंसेक्स 290 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। लगातार दो दिन तक जबरदस्त मजबूती दिखाने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आमतौर पर कमजोरी का रुख बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी दोनों ने ही आज गिरकर लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 104.52 अंक का गोता लगाकर 50,088.81 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। वहीं निफ्टी 49.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,058.60 अंक के स्तर पर खुला। निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण कमजोरी के साथ शेयर बाजार का कारोबार शुरू होने के बावजूद शुरुआती दौर में तेजड़ियों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की और लिवाली का जोर भी बनाया। जिसके कारण शेयर बाजार पॉजिटिव रुख दिखाने लगा। बाजार में लिवाली तेज होने पर सेंसेक्स कुछ ही देर में 85.68 अंक की छलांग लगाकर हरे निशान में 50,279.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया। आज के ओपन लेवल से सेंसेक्स ने उस समय तक 190.20 अंक की तेजी हासिल कर ली थी। 
हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। जिससे हरे निशान में ट्रेडिंग कर रहा सेंसेक्स एक बार फिर लाल निशान में आ गया। उसके बाद से ही शेयर बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली दोनों का दौर एक के बाद एक चल रहा है। अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाल ही ज्यादा हावी नजर आ रहे हैं। मंदड़ियों के दबाव के कारण करीब पौने दो बजे सेेंसेक्स करीब 290 अंक लुढ़क कर 49,902.78 अंक के स्तर तक भी पहुुंचा, लेकिन उसके बाद उसमें मामूली सुधार का रुख बना, जिसके कारण दोपहर दो बजे सेंसेक्स 204.97 अंक गिरकर 49,988.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 49.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,058.60 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। शुरुआती लिवाली के बल पर निफ्टी ने थोड़ी ही देर में आज के ओपन लेवल से 74.8 अंक की तेजी हासिल करके 15,133.40 अंक के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की। लेकिन इसके बाद बिकवालों के दबाव में निफ्टी भी लुढ़क कर लाल निशान में आ गया। शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद आज ज्यादा समय तक गिरावट का ही रुख बना हुआ है, जिसके कारण दोपहर दो बजे निफ़्टी 62.80 अंक की कमजोरी के साथ 15,045.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
आज अभी तक के कारोबार में एनएसई के आधे से ज्यादा सेक्टोरियल इंडेक्स कमजोरी दिखा रहे हैं। बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। वहीं रियल्टी, फार्मा और आईटी सेक्टर के शेयरों में आई तेजी से बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिल रहा है। 
अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार के दिग्गजों में से सिप्ला 1.63 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.6 फीसदी, सन फार्मा इंडस्ट्री 1.45 फीसदी, यूपीएल 1.32 फीसदी और श्री सीमेंट 1.3 2 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं टाटा मोटर्स 4.54 फीसदी, बजाज फिन सर्व 1.81 फीसदी, ओएनजीसी 1.72 फीसदी, टाटा स्टील 1.19 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *