नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। लगातार दो कारोबारी दिन में तेजी दिखाने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार निगेटिव सेंटीमेंट्स के साथ गिरकर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 104.52 अंक गिरकर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 50,088.81 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 49.50 अंक की गिरावट के साथ 15,056.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।
इसके पहले सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त लिवाली हुई थी, जिसके कारण सिर्फ दो दिन में ही सेंसेक्स 1460.78 अंक और निफ्टी 430.30 अंक उछल गया था। बुधवार को कारोबार खत्म होते वक्त सेंसेक्स 50,193.33 अंक पर और निफ्टी 15,108.10 अंक पर बंद हुआ था।
2021-05-19