मशहूर अभिनेत्री एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन के पिता व दिग्गज अभिनेता केडी चंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को निधन हो गया। 86 साल के केडी चंद्रन ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। सूत्रों के मुताबिक, सुधा चंद्रन के पिता डिमेंशिया से पीड़ित थे। उन्हें 12 मई को जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। पिता के निधन से सुधा टूट गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘अलविदा अप्पा… हम दोबारा मिलेंगे.. आपकी बेटी होने पर गर्व है.. मैं वादा करती हूं कि आपके सिद्धांतों, मूल्यों और अनुभवों का आखिरी सांस तक पालन करूंगी। लेकिन मैं स्वीकार करती हूं कि मेरा एक हिस्सा आपके साथ चला गया अप्पा… रवि और सुधा आपको दिल की गहराइयों से प्यार करते हैं… भगवान से प्रार्थना करती हूं कि दोबारा भी आपकी ही बेटी बनकर पैदा होऊं। ओम शांति।’
सुधा के इस पोस्ट के जरिये उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित कर रही हैं। सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना -माना नाम थे। उन्होंने ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘कोई मिल गया’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। इसके अलावा वह टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कई धारावाहिकों में भी नजर आये। केडी चंद्रन का निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है।