शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 650 अंकों की छलांग

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार आज चौतरफा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज बाजार की शुरुआत पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ हुई है। जिसके कारण कारोबार की शुरुआत से लेकर अभी तक बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। दोपहर 1 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 634.72 अंक उछलकर 49,367.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी दोपहर 1 बजे 171.80 अंक उछलकर 14,849.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज कारोबार शुरू होने के पहले से ही पॉजिटिव सेंटीमेंट्स बना हुआ था, जिसके कारण बीएसई का सेंसेक्स 258.15 अंकों की उछाल के साथ 48,990.70 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 78.45 अंक की तेजी दिखाते हुए 14,756.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। 
बाजार खुलने के कुछ देर बाद कुछ देर के लिए हल्की बिकवाली का दौर भी चला। इसके कारण सेंसेक्स में शुरुआती स्तर से लगभग 67 अंक की गिरावट भी आई और ये 48,923.13 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद शुरू हुए लिवाली के दौर ने सेंसेक्स में पंख लगा दिए। जिससे ये लगातार छलांग लगाता हुआ ऊपर जाने लगा और करीब 650 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। 
इसी तरह निफ्टी ने भी 78.45 अंक की तेजी से के साथ 14,756.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। एक बार बिकवाली के दबाव में निफ्टी शुरुआती अंक से करीब 30 अंक तक नीचे भी फिसला। लेकिन 14,725.35 अंक तक गिरने के बाद निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ ली और कुछ ही देर में निफ्टी ने 180 से ज्यादा अंकों की उछाल हासिल कर ली। 
अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान हुए नुकसान की भरपाई कर ली है। पिछले पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कुल 473.92 अंक की कमजोरी आई थी। वहीं निफ्टी पूरे सप्ताह के दौरान कुल 145.35 अंक नीचे गिर गया था। लेकिन अभी तक के कारोबार में ही सेंसेक्स 650 अंक तक उछल चुका है, वहीं निफ्टी में भी करीब 180 अंक की उछाल आ चुकी है। 
आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 11 सेक्टोरियल इंडेक्स में से मेटल, मीडिया और फार्मा इंडेक्स में मामूली कमजोरी बनी हुई है। जबकि बाकी सभी आठ इंडेक्स लगातार तेजी का रुख बनाए हुए हैं। इन इंडेक्स की तेजी से शेयर बाजार को भी आगे बढ़ने में सपोर्ट मिल रहा है। 
अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5.24 फीसदी की तेजी, इंडसइंड बैंक 4.66 फीसदी की तेजी, यूपीएल 3.86 फीसदी की तेजी, आईसीआईसीआई बैंक 3.7 फीसदी की तेजी और बजाज फिनसर्व 2.99 फीसदी की तेजी दिखाकर टॉप 5 गेनर्स के लिस्ट में बने हुए हैं। इसी तरह सिप्ला 2.9 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो 1.77 फीसदी, भारती एयरटेल 1.7 फीसदी, सन फार्मा इंडस्ट्री 1.5 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.48 फीसदी की कमजोरी दिखाते हुए टॉप 5 लूजर्स के लिस्ट में बने हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *