टीके का पहला डोज लगवाने पर प्रशंसकों व जनता को फोटो शेयर कर टीकाकरण जरूर कराने की अपील की
कानपुर, 16 मई (हि.स.)। भारतीय टीम के चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने देश वासियों से अपील की है कि, कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि, इन दिनों कुलदीप अपने निवास कानपुर में परिवार के साथ रुके हुए है। उन्होंने आज कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगवाते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं सुरक्षित रहें, क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है।
बताते चलें कि, भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव से पहले विराट कोहली और इशांत शर्मा, शिखर धवन, भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी।
2021-05-16