हैदराबाद,16 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के रोगियों के इलाज के लिए हैदराबाद स्थित कोठी ईएनटी अस्पताल को नोडल केंद्र बनाया है। ब्लैक फंगल के बचाव के लिए जरूरी एतिहात बरते के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, कोरोना से उबरने के बाद कुछ लोगों में ब्लैक फंगस की बीमार के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे। स्वास्थ्य शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य में कोविड से बाहर आने के बाद कुछ लोगों में ब्लैक फंगस होने की जानकारी मिली है। निदेशालय ने बताया गया कि ब्लैक फंगस से पीड़ितों को कोठी ईएनटी अस्पताल में इलाज किया जायेगा। जबकि कोरोना संक्रमितों का गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ब्लैक फंगस के मामलों के रोगियों का अब कोठी ईएनटी अस्पताल में इलाज होगा। स्वास्थ्य शिक्षा निदेशालय ने बताया कि कोविड इलाज के दौरान रोगियों को ब्लैक फंगस से बचाने के लिए एहतियाती कदमों को लेकर निजी अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
2021-05-16