कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य राजीव सातव के निधन पर कार्यकर्ता शोकाकुल, दी श्रद्धांजलि

वाराणसी, 16 मई  (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद  राजीव सातव के निधन पर पार्टी कार्यकर्ता शोकाकुल है। रविवार ​को इगलिशिया लाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन सभागार में आयोजित वर्चुअल शो​क सभा में पार्टी के नेताओं ने राज्यसभा सांसद के निधन पर शोक जता मौन श्रद्धांजलि दी। 
 वर्चुअल सभा में वरिष्ठ नेता विजय शंकर पांडेय, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने सांसद के व्यक्तित्व को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सातव भारतीय राजनीति के एक उभरता सितारा थे। सातव को पार्टी का एक मजबूत और ऊर्जावान स्तम्भ बताते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समय में जब पार्टी और पूरा देश कोरोना महामारी से  जूझ रहा है। उस वक्त सम्भावनाओं से भरे  पार्टी के  एक उर्जावान , प्रतिभाशाली  नेता का अचानक और असमय इस महामारी का शिकार होकर दुनियां से  चला जाना पार्टी के लिए गहरे आघात और सदमें  से कम नहीं  है। 
 श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बैजनाथ सिंह, प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय प्रो. सतीश कुमार राय, विजय शंकर मेहता, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, अशोक पांडे, पुनीत मिश्रा, विजय कृष्ण राय अन्नू, प्रमोद श्रीवास्तव , डा. उमापति उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *