इटानगर, 16 मई (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश पिछले 24 घंटों के दौरान 249 नये कोविड सकारात्मक मामले दर्ज किए गये हैं। जिसमें इटानगर राजधानी क्षेत्र (आईसीआर) में सबसे अधिक 76 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं लोहित में 23 और चांग्लांग में 19 संक्रमितों की शिनाख्त हुई है।
लोअर सुबनसिरी और तवांग में 16-16 मामले दर्ज किए गए। वहीं लोवर सियांग में 15, नामसाई में 15, ईस्ट सियांग में 11, तिरप में 09, लोवर दिबांग वैली में 08, वेस्ट सियांग में 08, वेस्ट कामेंग में 06, अपर सुबनसिरी में 06 , दिबांग वैली में 05, पापुम पारे में 05, पाक्के-केसांग में 03), अंजाओ में 03, ईस्ट कामेंग में 02, क्रा दादी में 01, कमले में 01 और लोंगडिंग में 01 मामले दर्ज हुए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 199 मरीजों स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इस बीच, आईडीएसपी राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जम्पा ने बताया कि लोवर सुबनसिरी जिला के तजांग गांव के एक 53 वर्षीय पुरुष की शनिवार को तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम के कारण मृत्यु हो गई।
इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 78 हो गयी है और एक्टिव मामले 2251 हैं।