देहरादून, 15 मई (हि.स.)। मौजूदा दौर में जब कोरोना का नाम सुनकर ही आदमी की रुह कांप जाती है, ऐसे में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा शुरू किया गया ‘मिशन हौसला’ लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। प्रदेश में खाकी का हृदय कहे जाने वाले राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के जवान कोरोना पीड़ितों के लिए देवदूत की तरह हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं।
एसडीआरएफ द्वारा मेडिसिन किट वितरण, प्लाज़्मा डोनेटशन अवेरनेस प्रोग्राम जैसे अनेक अभियानों को अंजाम देने के साथ ही कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार भी किया जा रहा है। एसडीआरएफ ने अब तक हजारों जरूरतमंदों को किसी न किसी प्रकार से सहायता पहुंचाई है। एसडीआरएफ ने अबतक छह हजार से अधिक मेडिसिन किट वितरण की हैं और 100 से अधिक शवों का दाह संस्कार भी किया है।
एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर को बीती रात्रि हल्द्वानी के जेआर पुरम में एक महिला कोरोना से पीड़ित होने की सूचना मिली कि उसे मदद की सख्त दरकार है। उन्होंने तत्काल रुद्रपुर के एसडीआरएफ इंचार्ज जीएस परवाल को जानकारी दी। इस पर हल्द्वानी में नियुक्त एसडीआरएफ इंचार्ज राजेश जोशी ने सम्बंधित महिला से फोन पर सम्पर्क किया तो बताया गया कि वह महिला कोरोना संक्रमित है और उसके बच्चे की तबियत खराब है। वह दवाई लाने में असमर्थ है। इस पर ड्यूटी सब इंस्पेक्टर (एसडीआरएफ) कुछ जवानों सहित हल्द्वानी पोस्ट से जेआर पुरम ट्रांसपोर्ट नगर सम्बंधित महिला के घर के बाहर पहुंचे।
महिला ने उन्हें बताया कि बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हैं। इस पर एसडीआरएफ टीम ने उपचार परामर्श के लिए तत्काल ही एक डॉक्टर से महिला की फोन पर बात कराई। बताया गया कि महिला के पति के अस्पताल में एडमिट होने की दशा में और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह दवा लाने में सक्षम नहीं हैं, जिस पर एसडीआरएफ टीम ने रात्रि में ही सम्बंधित संक्रमित महिला एवं परिवार के लिए मेडिकल स्टोर खुलवा कर दवा की व्यवस्था की और दवाई प्रदान की।
दरअसल, यह वह दौर है जब आस पड़ोस के परिचित भी संक्रमण के डर से मदद से कतरा रहे हैं। ऐसे वक्त में एसडीआरएफ टीम की मदद प्राप्त होने पर महिला ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया। एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर ने इस विपदा की घड़ी में लोगों से अपील की है कि अपने आस पास के जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करें। जहां तक सम्भव हो, घर मे रहें, मास्क लगाएं और सेनिटाइजर का प्रयोग करें।