रायपुर ,15 मई (हि.स.)। राज्य में शुक्रवार देर रात तक 24 घंटों के दौरान 7 हजार, 594 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 623 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य में इस दौरान कोरोना से 172 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक 25 जिलों में से प्रत्येक में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुर्ग से 273, राजनांदगांव से 141, बालोद से 228, बेमेतरा से 113, कबीरधाम से 189, रायपुर से 358, और धमतरी से 180 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसी तरह बलौदा बाजार से 532, महासमुंद से 240, गरियाबंद से 174, बिलासपुर से 324 और रायगढ़ से 571 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गयी है। राज्य में कोरबा से 483, जांजगीर-चांपा से 623, मुंगेली से 280, जीपीएम से 206, सरगुजा से 496 और कोरिया से 278 नए मरीजों के मिलने की सूचना है। इसी तरह सूरजपुर से 518, बलरामपुर से 410, जशपुर से 335, बस्तर से 170 और कोंडागांव से 98 मरीज मिले हैं, जबकि दंतेवाड़ा से 61, सुकमा से 31, कांकेर से 174, नारायणपुर से 36 और बीजापुर से 65 मरीजों की पहचान हुई है। अन्य राज्यों से यहां आने वाले 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।
2021-05-15