लखनऊ,15 मई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग को देखते हुए 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब लखनऊ होकर 16 मई से करेगा। इससे मुंबई के यात्रियों को उत्तर प्रदेश आने में सहूलियत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यह स्पेशल ट्रेन बढ़े हुए फेरे के साथ लखनऊ होकर 16, 19 और 20 मई को चलाई जाएगी। इसी तरह से वापसी में 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर अब 18, 21 एवं 22 मई को चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
इसके अलावा रेलवे प्रशासन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से छपरा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (01365) का संचालन 15 मई से करने जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर दादर से 12:45 बजे, कल्याण से 13:28 बजे,भुसावल से 19:35 बजे होते हुए दूसरे दिन इटारसी से 12:50 बजे, जबलपुर से 04:50 बजे, सतना से 08:15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11:45 बजे, वाराणसी से 16:40 बजे, बलिया से 22:15 बजे छूटकर तीसरे दिन रात 12: 30 बजे छपरा पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी यात्रा में 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 मई को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन छपरा से 19:40 बजे प्रस्थान कर बलिया से 20:55 बजे, औड़िहार से 22:50 बजे होते हुए दूसरे दिन जौनपुर से 01:25 बजे, वाराणसी से 02:15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06:15 बजे, सतना से 09:35 बजे, जबलपुर से 12:25 बजे चलकर तीसरे दिन नासिक रोड से 12:13 बजे, कल्याण से 03:10 बजे तथा दादर से 03:50 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 04:10 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 आरक्षित कोच लगाये जाएंगे।
2021-05-15