नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। 500 ऑक्सीजन बिस्तरों वाले आईटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, छतरपुर, नई दिल्ली से कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद रोगियों को लगातार छुट्टी दी जा रही है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के अनुसार, इस केंद्र से अब तक कुल 775 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यह केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रमुख कोविड देखभाल सुविधा साबित हुआ है। वहीं ठीक हो चुके मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए आईटीबीपी के जवान केंद्र के गेट पर तालियां बजाते नजर आए। डिस्चार्ज किए जा रहे कई रोगियों ने इस सुव्यवस्थित कोविड देखभाल सुविधा के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। अब तक 1150 से अधिक कोविड रोगियों को जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता थी, उन्हें इस केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यहां कई मामलों में रोगियों को डॉक्टर द्वारा क्रिटिकल केयर में भी इलाज देकर स्वस्थ किया गया जिनका ऑक्सीजन स्तर बहुत नीचे हो चुका था।