भुवनेश्वर, 15 मई (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार,805 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख, 492 हो गई है। अभी तक राज्य में 4 लाख, 91 हजार, 674 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 06 हजार, 471 है।
राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 11 हजार, 805 नये मामलों में से 6 हजार,611 संगरोध से हैं, जबकि 5 हजार, 194 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 1414 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
अनुगुल जिले से 668 तथा बालेश्वर जिले से 303 नए संक्रमित मिले है। बरगढ़ जिले से 421, भद्रक से 300, जबकि बलांगीर जिले से 358 संक्रमित की पहचान की गई है। बौद्ध से 246 और कटक से 1 हजार, 197 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसी तरह प्रदेश के देवगड़ जिले से 109, ढेंकानाल से 280, गजपति से 115 , गंजाम से 331, जगतसिंहपुर से 274 और जाजपुर जिले से 392 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है । झारसुगुडा जिले से 327 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहांडी जिले से 210 संक्रमित मिले है, जबकि कंधमाल जिले से 83 संक्रमित पाए गए। केन्द्रापडा जिले से 147 संक्रमित की पहचान की गई है । केन्दुझर जिले से 188 और खोर्धा जिले से 1 हजार, 414 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
सूचना व जन संपर्क विभाग ने बताया कि कोरापुटजिले से 196, मालकानगिरि से 94, मयुरभंज जिले से 374 और नवरंगपुर से 239 संक्रमित मिले हैं, जबकि नयागढ़ जिले से 280 संक्रमित की पहचान की गई है। इसी तरह नूआपडा जिले से 307 और पुरी जिले से 388 संक्रमितों की पहचान की गई है । रायगड़ा जिले में 137 और संबलपुर में 553 नए संक्रमित मिले हैं। सोनपुर से 214 संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि सुंदरगढ़ जिले से 1209 नये मामले सामने आये हैं। इसी तरह स्टेट पूल में 284 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।