नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती और ईद के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि हम सामूहिक प्रयास से कोरोना महामारी से लड़ाई जीत सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।
मोदी ने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारे सामूहिक प्रयासों से हम वैश्विक महामारी को दूर कर सकते हैं और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!