देश में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों के बीच पिछले साल ही यशराज फिल्म्स ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किये थे। कंपनी की इस उपलब्धि का वैश्विक स्तर पर जश्न मनाने के लिए कंपनी के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने भव्य योजनाएं बनाई थीं और भविष्य में चर्चा का केंद्र बनने लायक इन शानदार जश्नों के लिए उन्होंने एक विशाल बजट अलग से निर्धारित किया था। लेकिन अब देश में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के गोल्डन जुबली के इस जश्न की सारी रकम अब कोविड 19 से प्रभावित लोगों की भलाई में खर्च करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने यह फैसला देश में कोविड -19 की दूसरी लहर से देश में मची तबाही को देखते हुए और फिल्म इंडस्ट्री के दोबारा बंद होने की वजह से लिया है। वह इस रकम को दिहाड़ी कामगारों को राहत पहुंचाने में खर्च करेंगे।
पिछले हफ्ते ही यश राज फिल्म्स ने ‘यश चोपड़ा साथी इनिशिएटिव’ लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य हजारों फिल्म उद्योग श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसकी जानकारी खुद वाईआरएफ ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दी।
इस पहल के अंतर्गत यशराज फाउंडेशन इंडस्ट्री की महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के खातों में 5000 रुपये की धनराशि सीधे ट्रांसफर कर रह है। इसके साथ-साथ फाउंडेशन की निगरानी में कामगारों के चार सदस्यों वाले परिवार को एक माह के लिए मुफ्त राशन किट भी वितरित की जा रही है। इसके अलावा प्रोडक्शन पावरहाउस एक नई पहल भी शुरू कर रहा है, जो गोरेगांव में हजारों फ्रंटलाइन कार्यकतार्ओं को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराएगी तो वहीं यशराज स्टूडियो की रसोई से अंधेरी के आइसोलेशन केंद्रों में लोगों को खिलाएगी। इन सब के अलावा भी यशराज फिल्म्स इंडस्ट्री के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहा है।