कोडरमा कोविड अस्पताल में लगा योग शिविर

13/05/2021
कोडरमा, 13 मई (हि.स.)। उपायुक्त रमेश घोलप के प्रयास से गुरुवार को जिला कोविड अस्पताल कोडरमा में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन एसडीओ मनीष कुमार ने किया। 
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, डॉ नीरज कुमार साहा, आयुष विभाग के डॉ सुरेंद्र रहे। योग प्रशिक्षण योगी प्रदीप कुमार सुमन व सुषमा सुमन ने दिया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों और रोगियों ने योग प्रशिक्षण लिया। 
इस दौरान कोविड रोगियों के लिए मुख्य तौर पर प्रणायाम, भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, सूक्ष्म व्यायाम, एक्युप्रेशर, ताली वादन, हास्य आसन इत्यादि बताया गया। योग प्रशिक्षण से प्रभावित होकर एसडीओ मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने योग क्रांति जोड़ी को सम्मानित किया।
 एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि हम लोगों को नकारात्मक में नहीं जीना है, सकारात्मक सोच रखना है। नकारात्मक सोच रखने से कोरोना पॉजिटिव बन कर के हमें कमजोर करती है। इसलिए आप लोग योग करें निरोग रहेंगे। योग क्रांतिकारी योगी सुषमा सुमन ने योग शिविर में समझाते हुए कोरोना मरीजों से कहा कि परमात्मा ने आपको दो सिलेंडर दे रखा है। एक तरफ लीजिए दूसरी तरफ छोड़िए, फिर उसी से लीजिए आपकी ऊर्जा और शक्ति और फेफड़ा मजबूत हो जाएगा। सुबह शाम टहलना है और योग करना है। योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि कोरोना मरीज को हिम्मत नहीं हारना है। बीमारी आई है हमें संघर्ष करके इसे हराना है, कोरोना हारेगा हम लोग जीतेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *