जम्मू, 13 मई (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को यातायात बहाल कर दिया गया है। हालांकि बुधवार को साप्ताहिक रखरखाव के मद्देनजर यातायात स्थगित रखा गया था।
इसी बीच 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भी एकतरफा यातायात के लिए खुला रहा जबकि ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबी मुग़ल रोड पिछले साल दिसम्बर से बंद है। हालांकि पिछले महीने ही बर्फ की निकासी का काम पूरा हो चुका है।
गुरुवार सुबह से ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो-तरफा छोटे यात्री वाहनों (एलएमवी) को यातायात की अनुमति दी गई। आज दोनों ओर से छोटे यात्री वाहनों की अनुमति दी गई थी। इस दौरान कश्मीर बाध्य वाहनों को सुबह 8ः00 बजे से 12ः00 बजे के बीच नगरोटा से जखैनी और उधमपुर से 9ः00 बजे से 1300 बजे के बीच पार करना था। पूर्व निर्धारित समय (कट ऑफ टाइमिंग) से पहले और बाद में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दौरान भारी मोटर वाहन (एचएमवी) और अन्य लोड वाहन को जिग काजीगुंड से जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों को सलाह दी गई कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी के खिलाफ न जाएं और वे जम्मू से श्रीनगर तक कट आफ टाइम के बाद ही सफर कर करेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से कारगिल तक एकतरफा यातायात की अनुमति दी गई है। यह कश्मीर के साथ लद्दाख को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। विपरीत दिशा से किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी गई है। इस बीच लद्दाख से जुड़े वाहनों को मध्य कश्मीर जिले गांदरबल में सोनमर्ग को सुबह 7ः00 बजे से 15ः00 बजे के बीच पार करना है।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के विकल्प के रूप में देखा जाने वाला मुगल रोड पिछले साल दिसंबर से बर्फ जमा होने के कारण बंद है। जो दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ से जोड़ता है। हालांकि बर्फबारी की निकासी के बावजूद प्रशासन ने इस मार्ग को नहीं खोला है, जिसे लेकर यहां के लोगों में नाराजगी है।