वैक्सीन पंजीकरण में असुविधा होने पर जनसेवा-जनसुविधा केन्द्रों का लें सहयोग : केपी सिंह

लखनऊ, 13 मई(हि.स.)। कोविड टीम में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्विलांस के सह प्रभारी एवं एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने बताया कि वैक्सीन पंजीकरण में किसी भी व्यक्ति को असुविधा होने पर जनसेवा व जनसुविधा केंद्रों का सहयोग ले सकते हैं। फ़िलहाल बंद चल रहे केंद्रों के खुलवाने पर विचार हो रहा है। 

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चेयरमैन का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। इस संबंध में किसी भी व्यक्ति के वैक्सीनेशन में कठिनाई आने पर प्रशासन द्वारा उसकी सहायता की जा रही है। प्रदेश या लखनऊ के बाहर के व्यक्तियों द्वारा कॉविन की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आने पर वे नजदीकी केंद्रों से सहायता ले सकते है। 
लखनऊ के जानकीपुरम अटल चौराहे पर जन सुविधा केंद्र चलाने वाले विनय ने बताया कि वह और उनके ग्रुप के सभी सदस्य इन दिनों घर पर ही हैं और कोई जन सुविधा केंद्र नहीं खुल रहे हैं। इसके लिए कोई आदेश भी जारी नहीं हुआ है। जिस प्रकार इमरजेंसी दुकानों को खोलने का आदेश है। 
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में वैक्सीन पंजीकरण की प्रक्रिया में असुविधा होने पर वह लोग की सहायता कर सकते हैं किंतु अभी उनका केंद्र बंद चल रहा है।
कैसरबाग पर जन सुविधा केंद्र चलाने वाले सूरज सिंह ने कहा कि अभी उनकी स्वयं की वैक्सीन नहीं लगी है और यही कारण है वह अपने मकान से बाहर नहीं निकल रहे हैं। किंतु उन्होंने अपने घर पर रहते हुए बहुत सारे लोगों को वैक्सीन पंजीकरण कराने में सहायता की है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल उनको यह जानकारी नहीं है कि जन सुविधा पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था या इससे जुड़ी कोई अन्य व्यवस्था शुरू कराई गई है।
वही जन सेवा केंद्र चलाने वाले मनोज ने बताया कि उनके जन सेवा केंद्र से जुड़े कर्मचारियों और उन्होंने स्वयं वैक्सीन पंजीकरण में बहुत सारे लोगों की मौखिक सहायता की है। जिससे लोगों को पंजीकरण कराने में आसानी हुई है। इसमें ज्यादातर उनके परिचित लोग ही थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *