लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। सेना की खुफिया इकाई ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को 45 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले युवक को दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त एक गिरोह में शामिल है, जो दूसरे जिलों से ऑक्सीजन लाकर लखनऊ में बेचता है। मामले में खुफिया इकाई और पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोग आपदा को अवसर का फायद उठाने के लिए जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस बड़े पैमाने में छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में सूचना मिली कि कुछ लोग कैंट एरिया में जरुरतमंदों को ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। यह ऑक्सीजन लखनऊ लाकर 45 हजार रुपये में बेची जा रही है। इसके बाद सेना की खुफिया इकाई इस काम में जुट गयी और मध्य पुलिस जोन की मदद से अजय नाम के युवक को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह स्कूटी में लादकर लोगों को ऑक्सीजन बेचता है, जिससे किसी को शक भी नहीं होता है। एक भरा सिलेंडर के एवज में वह 45 हजार रुपये लेता है। इसके लिए वह एक गिरोह में शामिल है, जो दूसरे जिलों से भरा सिलेंडर लाकर राजधानी में बेचते हैं। सेना और पुलिस की टीम अब इस गिरोह में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है।
2021-05-13