नवादा, 13 मई (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली के फुलवरिया डैम पर बुधवार को बरामद महिला व 4 बच्चों समेत पांच लोगों के शव की गुरुवार को शिनाख्त हो गई है। शवों की पहचान सिरदला थाने के कसियाडीह गांव निवासी सुनील यादव की पत्नी उर्मिला देवी, बड़ी बेटी नीतू कुमारी, मंझली बेटी टूसी कुमारी, छोटी बेटी ऋषि कुमारी व बेटा रूपेश कुमार के रुप में की गई है। मृतका रजौली थाने के धमनी पंचायत के चतरो पर गांव निवासी छोटू महतो की बेटी है। महिला व बच्चों समेत 5 शवों के मिलने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। मृतका के ससुराल सिरदला थाने के कसियाडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतका निर्मला देवी अपने चार बच्चों के साथ यह कहकर घर से निकली कि वह अपनी बहन के यहां शादी में सिरदला थाने के अमझरी गांव जा रही है। बुधवार को फुलवरिया डैम से जब बच्चों समेत महिला के शव मिले तो परिजनों ने चौथे बच्चे व बड़ी बेटी 13 वर्षीय नीतू कुमारी को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन कहीं भी उक्त बच्चे के शव नहीं मिले। महिला के चौथे बच्चे के शव भी डैम में होने की आशंका पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी व एएसआई निरंजन सिंह पुनः हरदिया डैम पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक शव की तलाश की। अंततः दूर पानी में ग्रामीणों को पीला रंग का कपड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से बुधवार की देर शाम निर्मला की बड़ी बेटी नीतू कुमारी के शव को पानी से बाहर निकाला गया। रजौली के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतिका के पिता ने अपने दामाद , समधी सहित पांच लोगों पर अपनी बेटी की हत्या कर शव को डैम में फेंकने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।सभी अभियुक्त फरार बताया जाते हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पारिवारिक कलह के कारण ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया है । जल्दी ही सभी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
2021-05-13