–1800 लीटर नकली शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद, 13 मई (हि.स.)। लॉकडाउन में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए फरीदाबाद पुलिस ने कैंटर में 1800 लीटर नकली शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेंद्र और रतन का नाम शामिल है जोकि फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह की टीम को गुरूवार को गुप्त सूत्रों की सहायता से थाना सारण क्षेत्र से नकली शराब से भरा ट्रक बरामद किया। ट्रक में करीब 50 लीटर के क्षमता वाले 38 कैन मौजूद थे, जिनमें अवैध शराब भरी हुई थी। आरोपियों से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात दोनों आरोपियों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना सारण में एक्साइज एक्ट व सरकारी आदेशों की अवहेलना की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह ट्रक फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी के रहने वाले मदन गोपाल का है। वह तो केवल ड्राइवरी का काम करते हैं। मदन गोपाल ने ही उन्हें शराब ले जाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि यह शराब वह बादली के पास से लेकर आए थे और इसे अलीगढ़ लेकर जाना था और इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और तस्करी के मुख्यारोपी मदन गोपाल कि पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
2021-05-13