युवाओं की टोली कर रहा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक

बेगूसराय, 12 मई (हि.स.)। कोरोना के बेहिसाब बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों को इससे बचाने के उद्देश्य से जागरूक करने के लिए विभिन्न संघ-संगठनों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को बीहट के युवाओं की एक टोली ने बाजार के गरीब, रिक्शा चालक, फुटकर दुकानदार, ठेला चालक, सब्जी बेचने वाली गरीब महिला, मोची, गुमटी दुकानदार, पंचर दुकानदार को मास्क पहनाया एवं उन लोगों के बीच सेनेटाइजर वितरित किया। बरौनी के अंचलाधिकारी सुजीत सुमन एवं चिकित्सा प्रतिनिधि प्रवीण वत्स के द्वारा उपलब्ध कराए गए दो सौ मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण छात्रनेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में किया गया।
जागरूकता अभियान में शामिल संस्कार गुरूकुल के निदेशक राम कृष्ण ने बताया कि अपने समाज को जागरूक बनाकर ही इस वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है। समाज के संपन्न लोगों को, गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। महामारी के इस समय में रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने के लिए फुटकर दुकान चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है। अपनी जीविका चलाने के लिए ये लोग अज्ञानता में बिना मास्क एवं सेनेटाइजर के मौत को दावत दे रहे हैं। एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार का स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। इस स्थिति में समाज के हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए की वे अपने आसपास के गरीब-लाचार लोगों की मदद करें। उन्होंने जिलाधिकारी से कोरोना का इलाज सभी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध कराने का मांग किया। कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सुनिल नयन आदि ने लोगों से हमेशा मास्क पहनने, हाथों को कुछ देर के अंतराल पर सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *