नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में आई मंदी के दवाब में भारतीय शेयर बाजार भी आज लगातार दूसरे दिन गिर कर लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को 471.01 अंक की गिरावट के साथ 0.96 फीसदी फिसलकर 48690.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी आज बिकवाली के दबाव में 154.25 अंक टूट गया। निफ्टी ने 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14696.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में नरमी के दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से निगेटिव सेंटिमेंट्स हावी हो गए थे। चौतरफा दबाव के बीच बीएसई के सेंसेक्स ने 9.47 अंक की मामूली तेजी दिखाते हुए 49171.28 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। लेकिन भारी बिकवाली के कारण शुरुआती दो मिनट में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा नीचे फिसल गया। सेंसेक्स के लुढ़कने का ये सिलसिला उसके 415.23 अंक गिरकर 48746.38 अंक पहुंचने तक जारी रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाली भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली सुधार हुआ।
आज दिनभर के कारोबार में बिकवाली का ही दबाव ज्यादा बना रहा। जोरदार बिकवाली के कारण एक बार सेंसेक्स 611.09 अंक का गोता लगाकर 48550.72 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। हालांकि बाद में खरीदारी के मामूली जोर के बल पर सेंसेक्स ने थोड़ा सुधार करके 471.01 अंक की गिरावट के साथ 48690.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
एनएसई के निफ्टी ने आज के कारोबार की शुरुआत लाल निशान में की। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी 27.2 अंक लुढ़क कर 14823.25 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी में करीब 75 अंकों की गिरावट आ गई। इसके बाद भी निफ्टी संभल नहीं सका और अगले बीस मिनट के कारोबार में निफ्टी 122.60 अंक लुढ़कते हुए 14728.15 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए लिवाली का जोर भी बना, जिसके कारण निफ्टी में मामूली सुधार भी हुआ। लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में दोबारा बिकवाल हावी हो गए। जिससे सूचकांक में गिरावट का सिलसिला फिर शुरू हो गया।
भारी बिकवाली के कारण निफ्टी आज शाम तीन बजे के करीब 201.05 अंक की गिरावट के साथ आज के निचले स्तर 14649.70 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन कारोबार के आखिरी मिनटों में इंट्रा डे सौदों के निपटारे और कुछ खरीदारी के बल पर इसमें कुछ सुधार हुआ। जिसके बल पर निफ्टी ने आखिरकार 154.25 अंक की कमजोरी के साथ 14696.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में आज के कारोबार के दौरान गिरावट रही। इन शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। आज निवेशकों ने सबसे ज्यादा मेटल और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों की बिकवाली की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इन दोनों इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई, वहीं पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयर में तेजी का रुख बना रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने आज के कारोबार के दौरान तीन फीसदी की छलांग लगाई।
आज के कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स ने 3.26 फीसदी, टाइटन ने 1.65 फीसदी, मारुति सुजुकी ने 1.31 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 1.16 फीसदी और सिप्ला ने 1.02 फीसदी की तेजी दिखाकर टॉप फाइव में अपना स्थान सुरक्षित किया। इसी तरह टाटा स्टील ने 4.77 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील ने 3.58 फीसदी, हिंडालको इंडस्ट्रीज ने 3.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक ने 3.41 फीसदी और बीपीसीएल ने 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ आज के टॉप लूजर्स में अपना नाम दर्ज कराया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3233 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1604 शेयर बढ़त और 1467 गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 162 शेयरों के दाम में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ। आज शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 212.10 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो मंगलवार को 213.41 लाख करोड़ रुपये था।
2021-05-12