सांझी सहभागिता ही कोरोना को नियंत्रित करने में कारगर : यशपाल

-प्रत्येक मरीज की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अवश्य अपलोड करें
फरीदाबाद, 12 मई (हि.स.)। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।  सरकार व प्रशासन के साथ आमजन की सहभागिता कोरोना नियंत्रण में सहायक बनेगी और इस कार्य में निजी अस्पतालों की भूमिका भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। उपायुक्त यशपाल ने यह बात जिला के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग में संबोधित करते हुए कही। मीटिंग बुधवार को वर्चुअल मोड में आयोजित की गई। मीटिंग में उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में दाखिल बीपीएल व अन्य मरीजों के लिए जो सुविधाएं वह आर्थिक मदद दी गई है। सभी अस्पताल उसका पूरा फायदा मरीजों को दें। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना से प्रभावित गरीब मरीजों की आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार नई पहल द्वारा प्रदेश के ऐसे कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे हैं व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैं, को राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज हेतु प्रतिदिन प्रति मरीज 5000 रुपए अनुदान स्वरूप देने का निर्णय लिया है जोकि अधिकतम 35000 रूपए प्रति मरीज होगी। उन्होंने बताया कि यह राशि मरीज को डिस्चार्ज होने के समय बिल से घटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे ऐसे होम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को 5000 रूपए की एकमुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में भी दी जाएगी और यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थी कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *