भुवनेश्वर, 12 मई (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटों में 10 हजार, 982 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने यह जानकारी दी है। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख,65 हजार, 648 हो गई है। अभी तक राज्य में 4 लाख, 65 हजार, 133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 98 हजार, 230 है।
दी गई जानकारी के अनुसार इन 10 हजार, 982 नये मामलों में से 6 हजार, 149संगरोध से हैं जबकि 4 हजार, 833 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 1 हजार, 539कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य के अनुगुल जिले से 539 तथा बालेश्वर जिले से 303 नए संक्रमित मिले है। बरगढ़ जिले से 431 संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि भद्रक जिले से 231 और बलांगीर जिले से 426 संक्रमित पाए गए। बौद्ध से 180 , कटक जिले से 885 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।
इसी तरह देवगड़ जिले से 127, ढेंकानाल जिले से 189 संक्रमित मिले हैं । गजपति जिले से 111 , गंजाम जिले से 177 , जगतसिंहपुर जिले से 232 संक्रमितों की पहचान की गई है । जाजपुर जिले 349 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है । झारसुगुडा जिले से 380 संक्रमितों की पहचान की गई है। कलाहांडी जिले से 370 संक्रमित मिले है जबकि कंधमाल जिले से 134 नए संक्रमित मिले है । केन्द्रापडा जिले से 141, केन्दुझर से 253 और खोर्धा जिले से 1 हजार, 539 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
कोरापुट जिले से 195, मालकानगिरि से 71, मयुरभंज से 239, नवरंगपुर से 335 संक्रमित मिले हैं, जबकि नयागढ़ जिले से 192 और नूआपडा जिले से 378 संक्रमित की पहचान की गई है । पुरी जिले से 398 जब,कि रायगड़ा जिले से 212 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है । इसी तरह संबलपुर जिले से 454, सोनपुर से 215 और सुंदरगढ़ जिले से 964 नये मामले सामने आये हैं। स्टेट पूल में 332 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है ।