आज 120 टन प्राणवायु के साथ उत्तराखंड पहुंचेगी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। झारखंड से 120 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर उत्तराखंड के लिए चली पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार देर रात अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। इससे कोरोना संकट में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे उत्तराखंड की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रखने में बड़ी मदद मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के हर्रावाला स्टेशन पर आज रात 11 बजे के करीब पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी। यह ट्रेन झारखंड के टाटानगर से छह टैंकरों में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आज तड़के दो बचे रवाना हुई।

रेलवे के अनुसार, आज रात पुणे में भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 55 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंचेगी। यह ट्रेन ओडिशा के अंगुल से चार टैंकरों में ऑक्सीजन लेकर रास्ते में है। इसके पुणे डिवीजन में लोनी स्टेशन पर रात 11 बजे के बाद पहुंचने की उम्मीद है।