सुशील और कालरा की गिरफ्तारी बड़ी चुनौती,दोनों चल रहे वांछित

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के इस काल में पुलिस के लिए दो वांछित आरोपितों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इनमें पहला नाम दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता सुशील पहलवान का है, जिसकी तलाश हत्या के मामले में है। वहीं दूसरा वांछित व्यक्ति खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है। दोनों की तलाश में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी जुटी हुई है। 
जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के बीच न केवल अपराध कम हुए हैं, बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी में भी कमी देखने को मिल रही है। संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते पुलिस को अलग-अलग काम में लगाया गया है ताकि लोगों की मदद की जा सके। पुलिस अभी केवल ऐसे आरोपितों को हो गिरफ्तार कर रही है जो गंभीर अपराधों में शामिल हैं। ऐसे में पुलिस के लिए अभी हत्या में वांछित चल रहे सुशील पहलवान और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मामले में नवनीत कालरा को पकड़ना प्राथमिकता है। दोनों ही लगातार पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बच रहे हैं। पुलिस इनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है।सुशील पहलवान को तलाश रही स्पेशल सेलउत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन में हुई सागर पहलवान की हत्या को एक सप्ताह बीत चुका है। इस हत्याकांड में घायल ने सुशील पहलवान का नाम लिया है। पुलिस को पिटाई का एक वीडियो भी मिला है, जो सुशील के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य है, लेकिन इस मामले में एक सप्ताह से सुशील पहलवान फरार चल रहा है। दिल्ली से उत्तराखंड तक पुलिस टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस के लिए सुशील को पकड़ना अब बड़ी चुनौती बन रहा है। इसके चलते क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी उसकी तलाश में जुट गई हैं। पुलिस सुशील को तलाशने के लिए उसके करीबियों पर भी नजर रख रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सुशील पकड़ा जाएगा।अग्रिम जमानत के प्रयास में नवनीत कालरावहीं पुलिस के लिए दूसरे शख्स को पकड़ना भी चुनौतीपूर्ण है। वह खान चाचा रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है। 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामदगी के मामले में वह मुख्य आरोपित बनाया गया है। बीते पांच दिनों से पुलिस नवनीत कालरा की तलाश में जुटी हुई है। यह मामला फिलहाल क्राइम ब्रांच के पास है। पुलिस से बचने के लिए नवनीत कालरा छिपा हुआ है और उसने अपने वकील के जरिये अग्रिम जमानत याचिका भी लगा दी है। इस पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में पुलिस के लिए नवनीत को पकड़ना आसान नहीं लग रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *