इंदौर में कोरोना के 1,651 नये मामले, आठ लोगों की जान भी गई

इंदौर, 11 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां 15 फरवरी से ही कोरोना के नये मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,651 नये मरीज सामने आए हैं, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई है। इस तरह इंदौर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कऱ 1 लाख 30 हजार 110 और मृतकों की संख्या 1,220 तक पहुंच गई है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस सैत्या ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 10,219 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 1,651 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 लाख, 30 हजार 110 हो गई है। 
वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 1,220 तक पहुंच गई है। हालांकि, बीते 24 घंटे में 1,660 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यहां अब तक 1 लाख 12 हजार 030 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। फिलहाल 16 हजार 860 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *