नई दिल्ली,10 मई (हि.स.)। मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना के कारण सोमवार को निधन हो गया। चावला ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बिना मेरा जीवन अब वैसा नहीं होगा जैसा पहले था,मैंने ताकत का स्तंभ खो दिया।
चावला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जीवन अब उनके बिना पहले जैसा नहीं होगा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया। गहरे शोक के साथ घोषणा कर रहा हूं कि मेरे प्यारे पिता, प्रमोद कुमार चावला का 10 मई 2021 को स्वर्गवास हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
चावला की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, “हमारी संवेदनाएं आज सुबह अपने पिता प्रमोद कुमार चावला को खो देने वाले पीयूष चावला के साथ हैं। हम इस कठिन समय में आपके और आपके परिवार के साथ हैं।”
चावला ने आईपीएल में 156 विकेट लिए हैं और पिछले संस्करण में वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम का हिस्सा था। उन्हें इस साल फरवरी में आईपीएल की नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। चार दिन बाद आज यानी सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों और कोविड से होने वाली मौतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे में 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,754 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।