राज्य के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलानबंगाल आने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करना अनिवार्य
कोलकाता, 10 मई (हि.स.)। मंत्रिमंडल का गठन करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम पर राज्य का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया है। वे सोमवार को यहां मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं।
सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान ममता ने कहा कि बंगाल में हालात का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की जो टीम आई है, वह राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से बंगाल आने वाले को एकांतवास में रखा जायेगा, चाहे वह स्पेशल फ्लाइट से आये या कोई भी हो। सभी को आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा, यदि रिपोर्ट पॉजिटिप आए तो उसे एकांतवास में रखा जायेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह वैक्सीन और ऑक्सीजन को लेकर एक नीति बनाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देगी। बनर्जी ने कहा कि इसके लिए तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत है और अभी तक एक लाख वैक्सीन डोज दी गई है। इससे कुछ नहीं होगा। कोविड से निपटने के लिए मूलभूत सुविधा व्यवस्थाएं उपलब्ध करनी होगी, तभी कॉरपोरेट हाउस सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन की कमी है, तो क्या इसकी वजह यह नहीं है कि 65 फीसदी विदेशों को आपूर्ति की गई है। केंद्र सरकार को यह सोचना होगा कि वैक्सीन कहां से मिलेगी, इसके लिए देश को विकल्प देना होगा। —-
ईद में 50 से अधिक संख्या में नहीं हो जमाममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में पूरा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन लोगों को पूर्ण लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करना होगा। आम लोगों और मल्टी कंप्लेक्स और बस्ती वासियों से आग्रह करती हूं कि वे पाबंदियों का पालन करें। उन्होंने कहा कि ईद पर्व पर एक स्थान पर अधिक से अधिक 50 लोग ही एकत्र हों। उन्होंनेे कहा कि प्रो एक्टिव, प्रो पीपुल और प्रो गवर्नमेंट बने। महामारी कानून अभी भी लागू है। फेक न्यूज फैलाने वालों, कोई दंगा फैलाने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।ममता ने कहा कि बंगाल में किसी को दखल करने नहीं देंगे। सीतलकुची में नरसंहार हुआ है। तृणमूल की जीत को भाजपा नहीं पचा पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम इधर-उधर जाकर उत्तेजना फैला रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, उद्योग सचिव सहित को अन्य लेकर एक कमेटी बनायी गयी है, ताकि सभी वादों को पूरा किया जा सके।