रिम्स के जूनियर डॉक्टर सिराजुद्दीन का कोरोना से निधन

10/05/2021
 रांची, 10 मई (हि.स.)। रिम्स के जूनियर डॉक्टर डॉ. सिराजुद्दीन का निधन कोरोना से हो गया। वह कोरोना मरीजों की सेवा में लगे थे। डॉ. सिराजुद्दीन कोरोना से संक्रमित थे। 10 दिन पहले डॉ. सिराजुद्दीन कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। उनका इलाज किया जा रहा था। उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इलाज के क्रम में ही उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी। रविवार देर रात उनका निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा था। डॉ. सिराजुद्दीन रिम्स में डीटीएमएच फाइनल ईयर के स्टूटेंड थे। वे रिम्स में एमबीबीएस 2010 सत्र के छात्र थे। उल्लेखनीय है कि रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जूनियर डॉक्टरों अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हैं। अब तक कई चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वह ठीक होते हैं और दोबारा मरीजों की सेवा में लग जाते हैं। कई चिकित्सकों को जान भी गंवानी पड़ी। डॉ सिराजुद्दीन के निधन से चिकित्सक समाज में गम का माहौल है। रिम्स के चिकित्सक डॉ सिराजुद्दीन के मौत से गमगीन हैं। सिराजुद्दीन गिरिडीह जिले के रहने वाले थे। रिम्स के जूनियर डॉक्टर डॉ. सिराजुद्दीन के निधन पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि “विपदा काल में राज्य के सभी चिकित्सक अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं, दुखद समाचार मिला कि रिम्स के डीटीएमएच फाइनल वर्ष के जूनियर चिकित्सक डॉ सिराजुद्दीन का निधन हो गया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *