फरीदाबाद, 10 मई (हि.स.)। जिले के सिविल अस्पताल में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन कम होने की वजह से मरीज की मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि सिविल अस्पताल में उन्होंने मरीज को दो दिन पहले गंभीर हालत मे भर्ती किया था। उनकी कोरोना की रिपोर्ट अभी नहीं आई थी, लेकिन सीटी स्कैन रिपोर्ट में फेफड़ों का संक्रमण बताया था, जिससे सांस लेने में कठिनाई आ रही थी। दोपहर को उन्होंने देखा तो मरीज को हालत ठीक नहीं थी। वहां मौजूद स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया की ऑक्सीजन ख़त्म हो गई है, थोड़ी देर मे आएगी। परिजनों के मुताबिक उन्होंने अस्पताल मे डॉक्टरों और स्टाफ को बताया था कि अगर आपके पास ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो बता देना, हम अपने आप व्यवस्था कर लेंगे, लेकिन स्टाफ ने हमें तब बताया जब उनकी सांसें थम चुकी थी। इस मामले पर जब हमने पीएमओ सिविल अस्पताल सविता यादव से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने बताया की मीडिया के द्वारा ये मामला उनके संज्ञान मे आया है जल्दी ही इसकी जांच करवाई जाएगी।
2021-05-10