गुवाहाटी, 10 मई (हि.स.)। असम के मनोनित मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सोमवार की सुबह अपने गृह क्षेत्र पहुंचे थे। डॉ. विश्वशर्मा रेशम वस्त्र नगरी सुवालकुची के ऐतिहासिक ईश्वर श्रीश्री हाटी सत्र (मठ) पहुंचे और गुरुजन के श्री चरणों में अपना वंदन कर आशीर्वाद लिया।
सुबह से ही सत्र में इंतजार कर रहे वैष्णव भक्त ताल खोल बजाकर नये मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। डॉ. विश्वशर्मा के मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर इलाके में भारी हर्ष देखा जा रहा है।
इस मौके पर सत्र के डेकासत्राधिकार राजीव लोचन संत बापे ने आने वाले दिनों में राज्य के विकास व सरकार के बेहतर कामकाज के मद्देनजर सत्र की ओर से नगद धनराशि मनोनीत मुख्यमंत्री डॉ. विश्वशर्मा के हाथों में सौंपते हुए अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मनोनीत मुख्यमंत्री को देखने के लिए मौजूद थे।