फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। आशा वर्करों की विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन द्वारा 24 मई को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। हड़ताल को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीटू नेता ओमप्रकाश अनेजा, आशा वर्कर यूनियन से सुमन धारनियां के नेतृत्व में सिविल सर्जन से मिला और उन्हें हड़ताल का नोटिस सौंपते हुए 2018 में जारी किए गए नोटिफिकेशन को लागू करने की मांग की। जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार आशाओं की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो नारा देती है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लेकिन दूसरी तरफ वह आशाओं को बेटियां मानने को तैयार नहीं है। आशा वर्कर 24 घण्टे ड्यूटी पर तत्पर रहती है और कोरोना महामारी के समय में भी इन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका अदा की है लेकिन उसके बाद भी सरकार इनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। आशा वर्कर्स यूनियन से सुमन धारनियां ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आशा वर्कर्स के साथ बेहद संवेदनहीन रुख अपना रही है।
2021-05-10